KHARAGPUR TECHNOLOGY, PASCHIM MEDINIPUR, WEST BENGAL-721302. AFFILIATED TO CBSE [AFFILIATION NO: 2430060, SCHOOL CODE: 15583]
Enable Gingerडी.ए.वी मॉडल स्कूल आई.आई.टी खड़गपुर परिसर में दिनांक 22 मार्च 2023 (बुधवार) को वैदिक नववर्ष एवं आर्य समाज स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर विशेष महायज्ञ का आयोजन किया गया। वैदिक धर्म तथा आर्यसमाज से जुड़े लघु प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया जिसमें वहाँ उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया और प्रश्नों के सटीक उत्तर उत्साहपूर्वक दिए। वैदिक धर्म के संदर्भ में भजन की प्रस्तुति भी की गई तथा सामूहिक कार्यक्रम के अंतर्गत योग और प्राणायाम के अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। अंत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती लोपा चटर्जी द्वारा उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को वैदिक सभ्यता से संबंधित आशीर्वचन प्रदान किया गया। Cannot connect to Ginger Check your internet connection or reload the browserDisable in this text fieldRephraseRephrase current sentenceLog in to edit with Ginger×
Enable Gingerडी.ए.वी मॉडल स्कूल आई.आई.टी खड़गपुर परिसर में दिनांक 22 मार्च 2023 (बुधवार) को वैदिक नववर्ष एवं आर्य समाज स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर विशेष महायज्ञ का आयोजन किया गया। वैदिक धर्म तथा आर्यसमाज से जुड़े लघु प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया जिसमें वहाँ उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया और प्रश्नों के सटीक उत्तर उत्साहपूर्वक दिए। वैदिक धर्म के संदर्भ में भजन की प्रस्तुति भी की गई तथा सामूहिक कार्यक्रम के अंतर्गत योग और प्राणायाम के अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। अंत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती लोपा चटर्जी द्वारा उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को वैदिक सभ्यता से संबंधित आशीर्वचन प्रदान किया गया।
DAV MODEL SCHOOL IIT KHARAGPUR, KHARAGPUR TECHNOLOGY, PASCHIM MEDINIPUR, WEST BENGAL-721302. Phone : 03222-277102 Fax : 03222-278179 E-Mail : [email protected] Website : https://davmodeliitkgp.org/