महात्मा हंसराज जी के जन्मदिवस के संबंध में शिक्षा के क्षेत्र में अपना जीवन समर्पित करने वाले महात्मा हंसराज जी का जन्मदिवस प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी 19 अप्रैल (बुधवार) को डी.ए.वी. मॉडल स्कूल, आई. आई. टी. खड़गपुर के परिसर में धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का आरंभ सामाजिक कार्य के अंतर्गत वृक्षारोपण से शुरू हुआ। तत्पश्चात् विशेष यज्ञानुष्ठान का कार्यक्रम विद्यालय की प्राचार्या लोपा चटर्जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इसी संदर्भ में अध्यापक तथा अध्यापिकाओं के बीच शंख ध्वनि की प्रतियोगिता हुई। ग्रीष्म लहर के कारणवश विद्यार्थियों द्वारा आभासी माध्यम से हंसराज जी के जीवन पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया और उनका ज्ञानवर्धन किया गया। यज्ञोपरांत संस्कृत शिक्षक द्वारा महात्मा हंसराज जी के जीवन दर्शन पर प्रवचन दिया गया तथा संगीत शिक्षिका द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदया के आशीर्वचनों से विद्यालय परिवार के समस्त सदस्य लाभान्वित हुए तथा महात्मा हंसराज जी के जीवन दर्शन से विद्यालय के सभी सदस्यों को अपने कार्यक्षेत्र के प्रति निष्ठावान रहने की प्रेरणा दी। Enable Ginger Cannot connect to Ginger Check your internet connection or reload the browserDisable in this text fieldRephraseRephrase current sentenceEdit in Ginger×
महात्मा हंसराज जी के जन्मदिवस के संबंध में
शिक्षा के क्षेत्र में अपना जीवन समर्पित करने वाले महात्मा हंसराज जी का जन्मदिवस प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी 19 अप्रैल (बुधवार) को डी.ए.वी. मॉडल स्कूल, आई. आई. टी. खड़गपुर के परिसर में धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का आरंभ सामाजिक कार्य के अंतर्गत वृक्षारोपण से शुरू हुआ। तत्पश्चात् विशेष यज्ञानुष्ठान का कार्यक्रम विद्यालय की प्राचार्या लोपा चटर्जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इसी संदर्भ में अध्यापक तथा अध्यापिकाओं के बीच शंख ध्वनि की प्रतियोगिता हुई। ग्रीष्म लहर के कारणवश विद्यार्थियों द्वारा आभासी माध्यम से हंसराज जी के जीवन पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया और उनका ज्ञानवर्धन किया गया। यज्ञोपरांत संस्कृत शिक्षक द्वारा महात्मा हंसराज जी के जीवन दर्शन पर प्रवचन दिया गया तथा संगीत शिक्षिका द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदया के आशीर्वचनों से विद्यालय परिवार के समस्त सदस्य लाभान्वित हुए तथा महात्मा हंसराज जी के जीवन दर्शन से विद्यालय के सभी सदस्यों को अपने कार्यक्षेत्र के प्रति निष्ठावान रहने की प्रेरणा दी।
Enable Ginger
DAV MODEL SCHOOL IIT KHARAGPUR, KHARAGPUR TECHNOLOGY, PASCHIM MEDINIPUR, WEST BENGAL-721302. Phone : 03222-277102 Fax : 03222-278179 E-Mail : principal.iitdav@gmail.com Website : https://davmodeliitkgp.org/