Event Detail  
Independence Day 2023
Event Start Date : 15/08/2023 Event End Date 15/08/2023

डी. ए. वी. मॉडल स्कूल आई. आई. टी. खड़गपुर में 77वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

डी. ए. वी मॉडल स्कूल आई.आई. टी खड़गपुर के प्रांगण में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 77वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। वंदेमातरम् गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विद्यालय की प्राचार्य महोदया के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया साथ ही राष्ट्रगान आरंभ हुआ। आदरणीय महोदया ने अमूल्य वचनों द्वारा हम सभी का न केवल मार्गदर्शन किया अपितु हम सभी को अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा दीं और उन्होंने बताया कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ' मेरी माटी मेरा देश' अभियान 9 अगस्त से शुरू किया गया। इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। प्रधानमंत्री जी ने ऐसा करके भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्य को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पंच प्रण प्रतिज्ञा लेने की बात कही। इस अभियान के तहत प्राचार्य महोदया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकगण, विद्यार्थीगण एवं अभिभावकों को पंच प्रण की शपथ दिलाई। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपना अद्भुत एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जो प्रशंसनीय रहा। कार्यक्रम का समापन कविता वाचन के साथ संपन्न हुआ। पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में सराबोर हो उठा।

 

On the occasion of Independence Day Celebration in IIT Kharagpur, the Students of the School show cased a vibrant presentation  highlighting  the Indian Knowledge System from the ancient times to the present.

Contact Us ↓
 


DAV MODEL SCHOOL
IIT KHARAGPUR,
KHARAGPUR TECHNOLOGY,
PASCHIM MEDINIPUR,
WEST BENGAL-721302.
Phone : 03222-277102
Fax : 03222-278179

E-Mail : principal.iitdav@gmail.com
Website : 
https://davmodeliitkgp.org/

Location Map ↓