VED PROCHAR SAPTAH
Event Start Date : 31/08/2023 Event End Date 07/09/2023
डी .ए. वी. मॉडल स्कूल आई.आई.टी खड़गपुर में वेद प्रचार सप्ताह( ३१/८/२०२३ - ७/९/२०२३) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
डी. ए. वी. मॉडल स्कूल आई. आई. टी खड़गपुर में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्रावणी उपाक्रम एवं योगीराज श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के पावन पर्व पर दिनांक 31/8/2023 (गुरुवार) से दिनांक 7/9/2023 (गुरुवार) तक वेद प्रचार सप्ताह और देव यज्ञ का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया । दिनांक 31/8/2023 को सुबह आठ बजे डी. ए. वी. मॉडल स्कूल पश्चिम बंगाल के तत्वाधान में वेद मंत्रों के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया । यज्ञ प्राचार्या की अध्यक्षता में संपन्न हुआ तथा उन्होंने वैदिक धर्म तथा संस्कृतियों से अवगत कराते हुए कर्तव्य मार्ग पर चलने को प्रेरित किया ।
वेद प्रचार सप्ताह के अंतर्गत कई कार्यक्रम रखे गए जो बच्चों में आर्य जगत के प्रति जिज्ञासा को और बढ़ाने का काम किया । इन कार्यक्रमों के अंतर्गत दिनांक 2/9/2023 को प्राथमिक कक्षा ( I - V ) के विद्यार्थियों द्वारा योगीराज श्री कृष्ण की बाल्यावस्था पर एक लघु नाटिका का आयोजन किया गया । नवम कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा दिनांक 4/9/2023 को दयानंद सरस्वती के अमर ग्रंथ ‘सत्यार्थ प्रकाश’ के प्रथम और द्वितीय समुल्लास से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । सप्तमी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा दिनांक 7/9/2023 को ‘व्यवहार भानु' पुस्तक से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । आज के प्रदूषित वातावरण को देखते हुए विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को वृक्ष वितरण किया गया तथा विद्यालय प्रांगण में भी वृक्ष लगाए गए।
कार्यक्रम समापन के अंतिम दिन दिनांक 7/9/2023 (गुरुवार) को विशेष याज्ञानुष्ठान का आयोजन हुआ जिसमें शिक्षकगण भी शामिल हुए तथा वैदिक परंपराओं से संबंधित विचार साझा किए गए। कार्यक्रम के पश्चात आदरणीय प्राचार्या द्वारा सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को वैदिक रीति से अवगत कराया गया तथा आर्य जगत के विद्वानों के विचारों को भी प्रकाशित किया गया ।
Enable Ginger
Cannot connect to Ginger Check your internet connection
or reload the browserDisable in this text fieldRephraseRephrase current sentenceEdit in Ginger
Enable GingerCannot connect to Ginger Check your internet connection
or reload the browserDisable in this text fieldRephraseRephrase current sentenceEdit in Ginger