वैदिक नव वर्ष एवं आर्य समाज स्थापना दिवस
Event Start Date : 09/04/2024 Event End Date 09/04/2024
डी० ए० वी मॉडल स्कूल आई० आई० टी खड़गपुर के प्रांगण में वैदिक नव वर्ष एवं आर्य समाज स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया ।
९ अप्रैल २०२४ को डी० ए० वी मॉडल स्कूल आई० आई० टी खड़गपुर के प्रांगण में वैदिक नव वर्ष तथा आर्य समाज स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विशेष यज्ञानुष्ठान का आयोजन किया गया जो कि प्राचार्या लोपा चटर्जी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर को ध्यान में रखते हुए पाठ के सहगामी क्रियाओं में अष्टमी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए खुले मंच से आर्य समाज से संबंधित प्रश्नोत्तरी पूछे गए तथा वैदिक परंपरा को ध्यान में रखते हुए पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
Click here to view the photos