INDEPENDENCE DAY 2024
Event Start Date : 15/08/2024 Event End Date 15/08/2024
डी. ए. वी. मॉडल स्कूल आई. आई. टी. खड़गपुर में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
डी. ए. वी मॉडल स्कूल आई.आई. टी खड़गपुर के प्रांगण में बड़े ही हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ 78वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या आदरणीय लोपा चटर्जी एवं मुख्य अतिथि एल. एम. सी के अध्यक्ष माननीय प्रो. एस. पी. खस्तागिर ( आई.आई.टी. खड़गपुर, भौतिक विभाग) द्वारा शहीद स्मृति पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया, साथ ही राष्ट्रगान आरंभ हुआ। माननीय अध्यक्ष महोदय ने अपने भाषण में 'राष्ट्रीय गीत' के महत्व को समझाया।
हाल ही में संपन्न डी.ए.वी. राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया और उनकी मेहनत और लगन के लिए उन्होंने उत्साहवर्धन किया। आदरणीय महोदया ने अमूल्य वचनों द्वारा हम सभी का न केवल मार्गदर्शन किया अपितु हम सभी को अपने कर्त्तव्य पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा दीं। राष्ट्रीय गौरव और एकता के इस अवसर पर , हर कोई शहीदों का सम्मान करने के लिए एकजुट हुए, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना खून बहाया था। स्कूल के मैदान को तिरंगे झंडों, बैनरों, झालरों और फूलों से सजाया गया था।
तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में नृत्य,संगीत कविता वाचन से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध किया। विद्यालय में संपन्न निबंध प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम् गीत के साथ संपन्न हुआ। पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में सराबोर हो उठा।
Click here to view the post (IIT KGP)