हर साल की तरह इस साल भी हमारे विद्यालय डी .ए. वी. मॉडल स्कूल , आई .आई .टी. खड़गपुर में दिनांक २0/८/२४ से २७/८/२४ तक
वेद प्रचार सप्ताह मनाया गया।
चतुर्वेदिक पारायण महायज्ञ का आयोजन बड़ी श्रद्धा एवं सम्मान के साथ किया गया, जिसमें विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती लोपा चटर्जी सहित विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी भी उपस्थित थे।