हिंदी दिवस 2024
Event Start Date : 14/09/2024 Event End Date 14/09/2024
14 सितंबर, 2024 डी.ए.वी. मॉडल स्कूल ,आई.आई.टी. खड़गपुर में ' हिंदी दिवस ' बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर बोर्ड की सजावट तथा सुबह की सभा में एक लघु भाषण प्रस्तुत की गई । साथ ही विशेष रूप से एक वाद-विवाद प्रतियोगिता भी रखा गया । वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय था - 'हिंदी को भारत की राष्ट्रभाषा बनानी चाहिए या नहीं ?' इसमें विभिन्न कक्षा के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा पक्ष व विपक्ष में अपने विचार अभिव्यक्त किया।
Click here to view the post