DAV MODEL SCHOOL, IIT KHARAGPUR

KHARAGPUR TECHNOLOGY, PASCHIM MEDINIPUR, WEST BENGAL-721302. AFFILIATED TO CBSE [AFFILIATION NO: 2430060, SCHOOL CODE: 15583]

Event Detail  
बलिदान दिवस
Event Start Date : 19/12/2024 Event End Date 20/12/2024

प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी डी०ए०वी० मॉडल स्कूल आई०आई०टी० खड़गपुर के परिसर में बलिदान दिवस का आयोजन
दिनांक 19/12/2024 को कक्षा पंचमी, षष्ठी तथा सप्तमी के विद्यार्थियों को पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की जीवनी पर आधारित चलचित्र एवं दिनांक 20/12/2024 को श्रद्धानंद जी के शुद्धि आंदोलन पर आधारित चलचित्र दिखाकर इन महापुरुषों की प्रेरणादायक जीवनी से अवगत करवाया गया।
इस अवसर पर दिनांक 21/12/24 को विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया।
यज्ञ में विद्यालय के शिक्षकगण तथा विद्यार्थीगण सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए।
 
 
 
Contact Us ↓
 

DAV MODEL SCHOOL
IIT KHARAGPUR,
KHARAGPUR TECHNOLOGY,
PASCHIM MEDINIPUR,
WEST BENGAL-721302.
Phone : 03222-277102
Fax : 03222-278179

E-Mail : [email protected]
Website : 
https://davmodeliitkgp.org/


Like Us on:
     
Location Map ↓