DAV MODEL SCHOOL, IIT KHARAGPUR

KHARAGPUR TECHNOLOGY, PASCHIM MEDINIPUR, WEST BENGAL-721302. AFFILIATED TO CBSE [AFFILIATION NO: 2430060, SCHOOL CODE: 15583]

Event Detail  
Republic Day 2025
Event Start Date : 26/01/2025 Event End Date 26/01/2025

डी. ए. वी. मॉडल स्कूल आई. आई. टी. खड़गपुर में 76वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।
डी. ए. वी मॉडल स्कूल आई.आई. टी खड़गपुर के प्रांगण में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 76वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान अतिथि, स्थानीय प्रबंध समिति के सभापति महोदय एवं माननीय प्राचार्या महोदया के द्वारा तिरंगा ध्वज फहराने के साथ हुआ , साथ ही राष्ट्रगान आरंभ हुआ। तत्पश्चात् विद्यालय के चारों सदनों द्वारा कदमताल करते हुए राष्ट्रीय - ध्वज , प्रधान अतिथि महोदय एवं प्राचार्या महोदया को सम्मान प्रदर्शित किया गया साथ ही भारत को सामर्थ्यवान और देश की गौरवशाली परंपरा और सम्मान को बनाए रखने एवं अपना योगदान देने के लिए उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया। इसके बाद सम्माननीय प्रधान अतिथि महोदय एवं आदरणीय महोदया ने अपने अमूल्य वचनों द्वारा हम सभी का मार्गदर्शन किया। उन्होंने असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय एवं कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन् का मंत्र का उल्लेख करते हुए भारत देश के गौरवशाली परंपरा एवं संस्कृति के बारे में बताते हुए उस गौरव को बनाए रखने एवं कर्तव्य पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा दीं। तत्पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपना अद्भुत एवं अनोखा प्रदर्शन किया जिसके अंतर्गत देशभक्ति गीत, देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रदर्शन, कविता पाठ एवं सामूहिक ड्रिल शामिल रहीं और सभी कार्यक्रम अति प्रशंसनीय रहा। पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में सराबोर हो उठा।
 

 

 
 
Contact Us ↓
 

DAV MODEL SCHOOL
IIT KHARAGPUR,
KHARAGPUR TECHNOLOGY,
PASCHIM MEDINIPUR,
WEST BENGAL-721302.
Phone : 03222-277102
Fax : 03222-278179

E-Mail : [email protected]
Website : 
https://davmodeliitkgp.org/


Like Us on:
     
Location Map ↓