आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा पश्चिम बंगाल, दुर्गापुर के निर्देशानुसार 'चरित्र निर्माण शिविर' का आयोजन इस वर्ष डी. ए. वी. मॉडल स्कूल, शंकरपुर, दुर्गापुर के प्रांगण में दिनांक 30 जनवरी 2025 (गुरुवार) से दिनांक 01 फरवरी 2025 (शनिवार) तक संपन्न किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि, विद्वान मनीषियों तथा विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों को आमंत्रित किया गया जिन्होंने अपने आशीर्वचनों से विद्यार्थियों को लाभान्वित किया। इस शिविर में पश्चिम बंगाल प्रक्षेत्र के समस्त डी. ए. वी. स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। त्रिदिवसीय समारोह में विद्यार्थियों के लिए कई कार्यक्रम रखे गए जैसे :- सामूहिक भजन प्रतियोगिता, वैदिक यज्ञ मंत्रोच्चारण प्रतियोगिता, ओ३म् ध्वनि प्रतियोगिता, रस्साकस्सी प्रतियोगिता एवं यज्ञ प्रतियोगिता । इस चरित्र निर्माण शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को अनुशासन, निष्ठा एवं न्यायोचित भावना से सुखी एवं पवित्र जीवन बिताने हेतु एवं सच्चे नागरिक बनने की प्रेरणा देना था। साथ ही संध्या, यज्ञ,भजन इत्यादि के माध्यम से आध्यात्मिक चेतना जागृत करना और सात्विक, स्वस्थ जीवन यापन करने हेतु प्रेरित किया गया। हमारे विद्यालय डी. ए.वी. मॉडल स्कूल आई.आई.टी. खड़गपुर के विद्यार्थियों ने भी इन प्रतियोगिताओं में अंश ग्रहण किया तथा रस्साकस्सी प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर सभी को गौरवान्वित किया एवं विद्यालय की आदरणीय प्राचार्या श्रीमती लोपा चटर्जी ने भाग लिए सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया तथा चरित्र निर्माण में सीखे प्रत्येक कर्त्तव्यों का निर्वाह करने के लिए प्रेरित किया।