प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी विद्यालय प्रांगण में 22/2/2025 (शनिवार) को विशेष यज्ञानुष्ठान का आयोजन किया गया। प्राचार्या लोपा चटर्जी के यजमानी में विद्यालय के अधिकांश शिक्षक- शिक्षिकाओं ने यज्ञानुष्ठान में भाग लिया । यज्ञानुष्ठान के पश्चात् महर्षि दयानंद सरस्वती के जीवन दर्शन पर प्रवचन दिया गया तथा ऋषि दयानंद सरस्वती, ‘सत्यार्थ प्रकाश’ आदि विषयों पर एक सारगर्भित परिचर्चा भी हुई जिससे सभी लाभान्वित हुए। तत्पश्चात् एकादश श्रेणी का एक छात्र एवं संगीत शिक्षिका ने मधुर भजन प्रस्तुत किए। प्राचार्या लोपा चटर्जी ने ऋषि दयानंद का आधुनिक समाज में योगदान' विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दीं तथा विद्यालय एवं विद्यालय परिवार की मंगल-कामना करते हुए सभी को आशीर्वाद दीं । यज्ञानुष्ठान के उपरांत आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के बच्चों को मिठाइयाँ तथा अभ्यास पुस्तिकाएँ, कलम, पेंसिल, रबड़, रंग-पेंसिल इत्यादि वितरण किए गए।शांति पाठ के साथ अनुष्ठान का समापन किया गया।