79 वाँ स्वतंत्रता दिवस
Event Start Date : 15/08/2025 Event End Date 15/08/2025
डी. ए. वी. मॉडल स्कूल आई. आई. टी. खड़गपुर के तत्वाधान में 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया।*
डी. ए. वी. मॉडल स्कूल आई.आई. टी. खड़गपुर के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भाँति इस बार भी 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्राचार्या महोदया के कर कमलों द्वारा शहीद स्मृति पर माल्यार्पण करके हुआ। तत्पश्चात् उनके हाथों से ध्वजारोहण का कार्य संपन्न हुआ और साथ ही सम्मान एवं उत्साह से राष्ट्रगान गाया गया। इसके बाद आदरणीय महोदया ने अपने अमूल्य वचनों द्वारा हम सभी का मार्गदर्शन किया। उन्होंने भारत को सामर्थ्यवान और देश की गौरवशाली परंपरा और सम्मान को बनाए रखने एवं संस्कृति के बारे में बताते हुए कर्तव्य पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा दीं। इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपना अद्भुत एवं अनोखा प्रदर्शन किया, जिसके अंतर्गत देशभक्ति-गीत, कविता -पाठ, भाषण एवं सामूहिक ड्रिल शामिल रहीं। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सभी कार्यक्रम अति प्रशंसनीय रहा। प्रांगण को फूलों एवं झालरों से सजाया गया था। देशभक्तों एवं उनकी कृतियों को स्मरण किया गया। पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंगकर भक्तिमय हो गया।
CLICK HERE TO VIEW THE POST (SCHOOL)
CLICK HERE TO VIEW THE POST (IIT KGP)