इन दिनों विद्यार्थियों के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया गया था, जिसमें भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ, निबंध लेखन, सस्वर कविता लेखन, पोस्टर बनाना तथा श्यामपट्ट सजावट शामिल था, जिनका उद्देश्य विद्यार्थियों में हिंदी भाषा को बढ़ावा देना और उसके महत्व के बारे में जागरूक करना था।
इस उपलक्ष्य पर सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विद्यार्थियों ने अपनी वाक्पटुता, अपने ज्ञान एवं कौशल और हिंदी भाषा के प्रति अपने प्रेम तथा प्रतिभा को प्रदर्शित किया।