ऋषि निर्वाण दिवस
Event Start Date : 18/10/2025 Event End Date 18/10/2025
“वेद की ओर लौटो“- महर्षि दयानंद सरस्वती
डी.ए.वी. मॉडल स्कूल, आई.आई.टी.खड़गपुर में ऋषि निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य पर दिनांक18/10/2025 (शनिवार) को विद्यालय के प्रांगण में एक विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया। प्राचार्या सुस्मिता पाणिग्राही के दिशा निर्देशानुसार तथा उनकी अध्यक्षता में एवं उनकी सहयोग से यह यज्ञ आयोजित एवं संपन्न हुआ, जिसमें विद्यालय के शिक्षक,अभिभावकगण व छात्रगण सक्रिय रूप से भाग लिए। इस यज्ञ में उन विद्यार्थियों को विशेष रूप से शामिल किया गया, जिनका जन्मदिवस दीपावली एवं इसके आस-पास के दिनों में है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ऋषि दयानंद के जीवन दर्शन तथा शिक्षाओं से छात्रों को लाभान्वित करते हुए उन्हें आने वाले जीवन में सन्मार्ग की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करना था।
विदित है कि महर्षि दयानंद सरस्वती जी ने सामाजिक बुराइयों का पुरजोर विरोध करते हुए समाज का और देश का जीवन पर्यंत मार्गदर्शन किया था। इन्हीं विचारों का जनमानस में प्रचार करने हेतु 17/10/2025 (शुक्रवार) को शिक्षक तथा छात्रों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत 16/10/2025 (बृहस्पतिवार) को तीन विषयों(दीपावली, भ्रातृद्वितीया एवं दुर्गापूजा)के ऊपर एक चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा आठवीं और नौवीं के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी चित्रकला का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त तथा सांत्वना स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्राचार्या महोदया के कर-कमलों से पुरस्कृत किया गया तथा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक द्वारा उपस्थित अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को स्वामी दयानंद सरस्वती जी के जीवन एवं ऋषि निर्वाण दिवस तथा उनके आदर्शों को पालन करने हेतु प्रवचन दिया गया। तदुपरांत प्राचार्या महोदया के द्वारा सभी को आशीर्वाद दिया गया। अभिभावकगण कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम को करते रहने के लिए अपनी इच्छा प्रकट की|
विद्यालय परिसर में विभिन्न छात्र एवं छात्राओं द्वारा स्वेच्छा से दान (जिसमें मिष्ठान्न, वस्त्र, खाद्य, दीप,तेल, मोमबत्तियाँ आदि शामिल हैं) संग्रह किया गया तथा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों एवं जरूरतमंदों में संग्रहित वस्तुओं का वितरण किया गया, ताकि उनके जीवन में भी प्रकाश के फूल खिले।
CLICK HERE TO VIEW THE POST